Offer, Mobile and Technology, Whatsapp,Gmail, Paytm,Earn Money Online, letest technology news

Ad

Tuesday, January 1, 2019

Mobile number port kese kare. How to port mobile number.

Mobile number port kese kare.
Mnp
नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप मुझे उम्मीद है ,आप सब ठीक ही होंगे। आज हर किसी के पास अलग अलग कंपनियों की सिम है क्योंकि मार्केट में बहुत सारी कंपनियां उपलब्ध हैं । जब हम मार्केट में सिम खरीदने जाते हैं, तो हमें बहुत सारी कंपनियां की सिम मिल जाती है इनमें हर किसी के पास अलग अलग प्लान और ऑफर्स होते हैं।


 हम इन सब कंपनियों की सिम में से जो कंपनी सबसे अच्छी सेवा और ऑफर्स हमें उपलब्ध कराती है, उसे चुन लेते हैं । पर कुछ समय बाद होता यह है ,
कि उस कंपनी के द्वारा प्लान चेंज कर दिए जाते हैं तब हमें परेशानी होने लगती है अब क्योंकि हमारा नंबर हमारे सभी सगे संबंधियों के पास पहुंच चुका होता है, तो हम अपना नंबर बदल नहीं सकते तब हमें mnp मतलब mobile number portability की आवश्यकता होती है।
 आज मैं आपको इस पोस्ट में यही बताने वाला हूं कि आप Mobile number port kese kare. 

Mobile number port  करने के लिए आवश्यकता


1 आपका नंबर कम से कम 3 महीने पुराना होना चाहिए।
2 और यदि आप पहले भी इस नंबर को पोर्ट करा चुके हैं तब     पिछले port को 90 दिन पूरे हो चुके होना चाहिये।
3 साथ मे upc कोड की आवश्यकता होगी।

Mobile number port kese kare

इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा
1 सबसे पहले आपको यूपीसी कोड की आवश्यकता होगी।
यूपीसी कोड को प्राप्त करने के निम्नलिखित दो तरीके हैं, आप इनमे से किसी भी एक तरीके को फॉलो करके यूपीसी कोड प्राप्त कर सकते हैं।

इसमें सबसे पहला तरीका है एस एम एस कर के यूपीसी कोड प्राप्त करना।
* दूसरा तरीका है कॉल के द्वारा यूपीसी कोड प्राप्त करना।

*) एस एम एस के द्वारा यूपीसी कोड प्राप्त करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता है।

सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स को ओपन कर ले और न्यू मैसेज में जाकर टाइप करें।
PORT<SPACE>MOBILE NUMBER

और इस मैसेज को 1900 पर सेंड कर दें।
मैसेज सेंड होने के कुछ ही देर बाद आपको एसएमएस के द्वारा यूपीसी कोड दे दिया जाएगा।

*) कॉल के द्वारा यूपीसी कोड प्राप्त करने के लिए आपको अपने मोबाइल से 198 पर कॉल करके कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करके मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए यूपीसी कोड मांगना पड़ेगा

अब जब आपको यूपीसी कोड मिल गया है। तो आप जिस सिम कंपनी मैं अपना मोबाइल नंबर पोर्ट कराना चाहते हैं , उस कंपनी के ऑफिस में जाकर आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड , वोटर आईडी , फोटो और साथ में यूपीसी कोड जमा कर दे। और वहां से आपको एक सिम दे दी जाएगी। जो उस वक्त बंद होगी जैसे ही आप की पुरानी सिम बंद होगी वह सिम चालू हो जाएगी।

मोबाइल नंबर को पोर्ट होने के लिए 6 से 7 दिन का समय लगता है, तो आप 7 दिन का इंतजार कर लें आपका नंबर पोर्ट हो जाएगा।

ध्यान देने योग्य बातें
पहली बात आप अपने नंबर का यूपीसी कोड गुप्त ही रखें।

दूसरी यह की यूपीसी कोड केवल 15 दिन तक वैद्य होता है अतःgoogle.com, pub-6212814881289896, DIRECT, f08c47fec0942fa0आप 15 दिन से पहले ही मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए इस  कोड का उपयोग कर सकते हैं। और यदि आप 15 दिन के भीतर नंबर को पोर्ट नहीं करा पाए,
 तब आपको पुनः नया यूपीसी कोड प्राप्त करना होगा जिसकी वैलिडिटी भी अगले 15 दिन तक होगी।


अब आप mobile number port kese kare  ये जान चुके है , यदि आपको अपना नंबर  पोर्ट करने में  किसी प्रकर कि कोई समस्या आती है तो आप नीचे comment में पूछ सकते है।


आपको यह पोस्ट कैसी लगी आप हमें जरूर बताएं। आपका इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment