Offer, Mobile and Technology, Whatsapp,Gmail, Paytm,Earn Money Online, letest technology news

Ad

Wednesday, September 19, 2018

सेकंड स्पेस को डिलेट कैसे करते है। second space ko kaise delete karte hai. How to delete second space.

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप , मुझे उम्मीद है , आप सब ठीक ही होंगे। मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट में बताया था, कि आप अपने रेडमी के मोबाइल में सेकंड स्पेस किस तरह से क्रिएट कर सकते हैं। और उसका यूज़ कैसे कर सकते हैं।

                           अब आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप किस प्रकार से अपने रेडमी के मोबाइल में क्रिएट हुए सेकंड
स्पेस को डिलीट कर पाओगे, क्योंकि होता यह है, कि  आमतौर पर सभी लोग सेकंड स्पेस क्रिएट तो कर लेते हैं। पर उसको   डिलीट नहीं कर पाते हैं ,

                             क्योंकि सेकंड स्पेस को डिलीट  करना काफी  मुश्किल हो जाता है। तो यदि आपने भी सेकंड स्पेस क्रिएट कर  रखा है।
और अब आप इसे डीएक्टिवेट मतलब  की डिलीट करना चाहते हैं। तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए मैं आपको बताऊंगा आपको सेकंड स्पेस स्पेस डिलीट करने के लिए क्या-क्या करना होगा। जिससे सेकंड स्पेस पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा।

Second space  को delete करने के लिए

                      आप सबसे पहले यदि अभी सेकंड स्पेस में ही हो तो फर्स्ट स्पेस में आ जाए।
    अब आपको अपने मोबाइल की सेटिंग को ओपन करना है। और थोड़ा नीचे स्क्रॉल डाउन करोगे तो आपको सिस्टम एंड डिवाइसेज में सेकंड स्पेस मिल जाएगा अब आप इस पर क्लिक कर दें।

Second space


आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा ,जिस पर लिखा होगा protect your privacy, create any time और asolutely RISk free, आदि और सबसे नीचे लिखा होगा गो टू सेकंड सेकंड स्पेस आपको इसी पेज पर ऊपर राइट साइड कॉर्नर पर डिलीट का आईकॉन नजर आएगा।

Delete second space

 
         अब आप इस डिलीट के आइकॉन पर क्लिक कर दें । जैसे ही आप इस डिलीट के आइकॉन पर क्लिक करेंगे , आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिस पर लिखा होगा , डिलीट सेकंड स्पेस आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे कैंसिल और डिलीट का। आप को डिलीट पर क्लिक कर देना है।

अब आपसे आपका पासवर्ड पूछा जाएगा यह पासवर्ड mi अकाउंट का पासवर्ड होता है। अब आप अपना mi अकाउंट का पासवर्ड इंटर कर दें।

Mobile setting

इसके बाद आपका पासवर्ड चेक होगा, और यदि आपके द्वारा डाला गया , mi अकाउंट का पासवर्ड सही होगा तो आपका सेकंड स्पेस का सारा डाटा मतलब सेकंड स्पेस स्पेस मतलब सेकंड स्पेस स्पेस डिलीट हो जाएगा।
   
                             तो अब मुझे उम्मीद है ,आप भी अपने मोबाइल का सेकंड स्पेस डिलीट कर लोगे और यदि आपको सेकंड स्पेस डिलीट करने में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है ।तो आप मुझसे नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं ।मैं आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करूंगा। आपका इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

      

No comments:

Post a Comment