Offer, Mobile and Technology, Whatsapp,Gmail, Paytm,Earn Money Online, letest technology news

Ad

Monday, September 24, 2018

Gmail account को delete कैसे करते है। gmail account ko delete kaise karte hai.

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप मुझे उम्मीद है, आप ठीक ही होंगे । तो दोस्तों क्या आपके पास एक से अधिक gmail account है। या फिर आप अपने किसी Gmail account को delete करना चाहते हैं, तो आप इस पोस्ट में बने रहिए मैं आपको इस पोस्ट के जरिए बताऊंगाा कि आप किस प्रकार से अपने mobile की मदद से अपने किसी भी Gmail account को delete  कर पाएंगे।




Gmail account को delete करने की आवश्यकता कब और क्यों होती हैं

जब आपके पास एक से अधिक या फिर ऐसे Gmail account हो जिनका आपको कोई काम नहीं हो और आपको लगता है, कि इनका मिस यूज हो सकता है। तब आपको इन Gmail account को delete कर देना चाहिए।

कई बार ऐसा होता है , कि हम बस ऐसे ही gmail account से blogger पर blog create कर लेते हैं या फिर Absense के लिए apply कर देते हैं। और फिर बाद में होता यह है की हमको किसी पर्सनल जीमेल अकाउंट से ऐडसेंस वगैरा की आवश्यकता पड़ जाती है । तब हमें इस फेक जीमेल अकाउंट को डिलीट करना होता है।

Gmail account को delete कैसे करें

मैं आज आपको अपना जीमेल अकाउंट मोबाइल की मदद से डिलीट करना बताऊंगा।


सबसे पहले आप अपने मोबाइल का क्रोम ब्राउजर ओपन कर ले और इसे डेक्सटॉप मोड़ पर कर ले और फिर आप को सर्च करना है google.co.in यहां पर ध्यान रखें आपका ब्राउजर डेस्कटॉप मॉड पर होना चाहिए । आपको ऊपर राइट साइड कॉर्नर पर आपका जीमेल अकाउंट दिखाई देगा।

Gmail account


अब आप अपने अकाउंट पर क्लिक कर दें । आपके सामने सभी जीमेल अकाउंट आ जाएंगे जो उस ब्राउज़र पर साइन इन है अब आपको उस अकाउंट को सिलेक्ट कर लेना है  जिस Gmail account को delete करना हो।    

यहां आप चाहे तो पहले क्रोम ब्राउजर से सभी जीमेल अकाउंट को साइन आउट कर दें , और जिस जीमेल अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं। उससे साइन इन हो जाए। जब आप उस अकाउंट को सेलेक्ट करेंगे तब आपको  नीले बॉक्स में जैसे कि मैंने ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया है , गूगल अकाउंट दिखाई देगा आप उस पर क्लिक कर दे।  
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जिस पर वेलकम और आपका नाम साथ में लिखा होगा। इसमें साइन इन एंड सिक्योरिटी , पर्सनल इन्फो एंड प्राइवेसी और अकाउंट परफारमेंस मिल जाएगा जिसमें आपको नीचे स्क्रॉल डाउन करके अकाउंट परफॉर्मेंस में आ जाना है जहां आपको डिलीट योर अकाउंट और सर्विसेस लिखा मिल जाएगा।


अब आप इस पर क्लिक कर दें। अब आपके सामने नया पॉप अप विंडो ओपन होगा। जिस पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला डिलीट प्रोडक्ट और दूसरा डिलीट गूगल अकाउंट एंड डाटा आपको दूसरे वाले ऑप्शन डिलीट गूगल अकाउंट एंड डाटा पर क्लिक कर देना है।



अब आपसे आपका जीमेल अकाउंट का पासवर्ड इंटर करने को कहा जाएगा आपको अपना जीमेल अकाउंट का पासवर्ड डालकर साइन इन कर देना है । जैसे आप जीमेल अकाउंट का पासवर्ड डालकर साइन इन कर लेंगे आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिस पर आप से कहा जाएगा कि , आप सभी बातों को अच्छे से जान लें इस
अकाउंट के साथ इस अकाउंट से जुड़ा सारा डाटा डिलीट हो जाएगा जैसे कि जीमेल के सभी मेल , ब्लॉगर , ऐडसेंस अकाउंट आदि आपको नीचे आ जाना यहां पर आपको 2 बॉक्स दिखाई देंगे आप दोनों पर राइट कर दें।
और नीचे डिलीट अकाउंट पर क्लिक कर दें।


थोड़ी देर वेट करने के बाद आपको बताया जाएगा कि आपका जीमेल अकाउंट और उसमें से सारा डाटा डिलीट कर दिया गया है । और यदि आपने अपना अकाउंट एक्सीडेंटली डिलीट कर दिया है , तब आपके पास बहुत ही कम समय है जिसमें आप अपना अकाउंट को वापस से रिकवर कर सकते हैं। बस आपको अब कुछ नहीं करना है आपका Gmail account को delete कर दीया गया है ।
       
अब आप अपना जीमेल अकाउंट को अपने मोबाइल की मदद से किस प्रकार डिलीट करते हैं यह सीख चुके हैं और यदि आपको अपना जीमेल अकाउंट डिलीट करने में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप नीचे कमेंट में बता सकते हैं। आपका इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

                                                                        


No comments:

Post a Comment