Offer, Mobile and Technology, Whatsapp,Gmail, Paytm,Earn Money Online, letest technology news

Ad

Tuesday, September 11, 2018

फिंगर प्रिंट से एप्पलीकेशन को लॉक कैसे करे। application ko finger print se kese lock kre.

नमस्कार, दोस्तो यदि आपके पास redmi का mobile है तो आपको अपने mobile में एप्पलीकेशन को लॉक करने के लिए किसी एप्पलीकेशन lock करने वाली एप्पलीकेशन को download करने की जरूरत नही है। आप को कंपनी की तरफ से एप्लिकेशन को लॉक करने की सुविधा दी गई है। आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए मैं आज आपको बताऊंगा की आप किस प्रकार अपने रेडमी के मोबाइल में बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए मोबाइल की सभी एप्लीकेशन में लॉक लगा सकेंगे और अपनी उंगली की मदद से लॉक खोल पाएंगे  चलिए जानते है हमे ये किस प्रकार से करना है।



अपने मोबाइल में एप्पलीकेशन को लॉक करने के लिए

* सबसे पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग को ओपन कर ले।

Application lock
Add caption


* अब आप को नीचे की ओर आना है यह आपको app lock लिखा हुआ मिल जाएगा आप इस पर क्लिक कर दे ।
आपके मोबाइल में फिंगरप्रिंट पहले से set रहना चाहिए                                       यदि अपने अभी तक मोबाइल में फिंगर लॉक नाही डाला है तो आप पहले अपने मोबाइल में पहले फिंगर लॉक लगा दे ।


* अब आपने जब फिंगर लॉक लगा लिया है तो अब बारी है एप्पलीकेशन को लॉक करने की अब आप एप्पलीकेशन लॉक पर क्लिक करेंगे,                                                                              तो आपसे पैटर्न सेट करने के लिए कहा जायेगा आप कोई भी अपनी इक्षा के अनुसार पैटर्न डाल दे।

Pattern


* अब आपसे फिर से पैटर्न कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा आप फिर से उसी पैटर्न को डाल कर कन्फर्म कर दे।

* अब आपको mi account add करने के लिए कहा जायेगा आप add कर दे क्योकि कभी यदि आप इस पैटर्न को भूल जाते है तो आपको अपना पैटर्न change करने के लिये mi account की आवश्यकता होगी।

Set account


* अब जब आप mi account को add कर देंगे तब आपके सामने फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन के लिए फिंगर लगाने के लिए कहा जायेगा आप अपनी फिंगर को लगाकर वेरिफाई कर ले।




अब आपके मोबाइल में एप्पलीकेशन को फिंगरप्रिंट से लॉक लग चुका है अब आप जिस जिस एप्पलीकेशन में लॉक लगाना चाहते है उसे on कर दे ।



अब आपके मोबाइल की एप्पलीकेशन फिंगर प्रिंट से लॉक हो चुकी है।  अब आपको किसी और लॉक करने वाली एप्पलीकेशन को use करने की कोई आवश्यकता नही है । आपको ये जानकारी कैसी लगी आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आपका इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment